मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर/कटरा, हिटी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उम्र का कच्चा हूं, पर वादे का पक्का हूं। हर घर में सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2500 रुपये मासिक और 200 यूनिट फ्री बिजली हर हाल में मिलेगा। घोषणा पत्र के सभी वादों को पूरा करूंगा। वे कुढ़नी विधानसभा के केरमा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने औराई विस के जजुआर में भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कुढ़नी विस के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार सुमन उर्फ बबलू कुशवाहा और औराई विस के वीआईपी प्रत्याशी भोगेंद्र सहनी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। जजुआर में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो जीविका दीदियों को एक मुश्त 30 हजार रुपये मासिक किया जाएगा। एनडीए द्वारा जारी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिं...