नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Tejaswi Yadav Birthday: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। राबड़ी आवास पर देर रात से ही चहल पहल है। तेजस्वी यादव ने परिवार जनों के साथ रात में केक काटकर जन्मदिन मनाया। सुबह से उनके आवास के बाहर का नजारा खूबसूरत है। इस बीच उनकी बड़ी बहन रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया से जन्मदिन की बधाई दी है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर रोहिणी आचार्या ने लिखा है, "उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की, कर्मवीर-कर्तव्यनिष्ठ हमारा भाई तेजस्वी। तुम्हारा हर सपना साकार हो, तुम बिहार के नौजवानों के साथ-साथ तमाम बिहारवासियों के सपनों को हकीकत में बदलो और तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा हो.. तुम बिहार के हर घर की ख़ुशी की वजह बनो, तुम वंचितों की आवाज बनो, जन-जन की आस एवं विश्वास बनो, तुम ज...