मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी अर्थशास्त्र विभाग में मंगलवार से रिसर्च मेथेडोलॉजी पर चार दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने किया। उन्होंने कहा कि शोधार्थियों को उम्रभर अपने गाइड का सम्मान करना चाहिए। शोधार्थी जो भी रिसर्च पेपर प्रकाशित कराएं उसमें अपने गाइड का नाम जरूर दें। अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. विनिता वर्मा ने विषय के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के तौर पर प्रो. राकेश रमन मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मेरी पढ़ाई-लिखाई बीआरएबीयू से ही हुई है, इसलिए यहां आकर मुझे काफी गर्व हो रहा है। शोध में रिसर्च मेथेडोलॉजी का बहुत महत्व है। छात्रों को इस बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए। ऐसी कार्यशाला छात्रों के शिक्षा स्तर को बढ़ाती है। डॉ. रोजी सुलोचना ...