बाराबंकी, दिसम्बर 7 -- बाराबंकी। जिला कारागार में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे अधेड़ बंदी की शनिवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद कारागार प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल भेजा। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कोठी थाना के मंझियावां गांव निवासी मुश्तकीम खा साहेब (58) पुत्र स्व. अब्दुल लतीफ को एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा कोर्ट ने दी थी। 13 सितंबर 2022 को उसे जेल में लाया गया था। शनिवार की सुबह उसके सीने में तेज दर्ज होने पर डाक्टर ने उसे जिला कारागार के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कारागार प्रशासन ने घटना की सूचना मृतक के परि...