गोपालगंज, दिसम्बर 29 -- कुचायकोट, एक संवाददाता जिले सहित पूरे बिहार के युवाओं के लिए नए वर्ष में एक नई उम्मीद की किरण नजर आ रही है। सिपाया में प्रस्तावित पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर तीन वर्ष पूर्व ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। अब वर्ष 2026 में इसके भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस विश्वविद्यालय के खुलने से बिहार के युवाओं को पशुपालन व पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षा व प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। साथ ही राज्य के कृषि व पशुपालन क्षेत्र को भी नई दिशा और गति मिलेगी। भूमि अधिग्रहण और योजना की शुरुआत यह परियोजना तीन वर्ष पहले शुरू हुई थी, जब बिहार सरकार ने सिपाया में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। राज्य सरकार ने इस परियोजना...