गुड़गांव, दिसम्बर 29 -- - खेल नर्सरी और मैपिंग से स्टेडियम होंगे अपग्रेड, गांव स्तर पर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी - डिजिटल प्लेटफॉर्म से सीधा लाभ, खेलो हरियाणा ऐप से जुड़ेंगे नर्सरी खिलाड़ी - ताऊ देवीलाल स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल के साथ-साथ कमला नेहरू पार्क के स्विमिंग पूल, अजीत स्टेडियम पर होगा कम गुरुग्राम, संवाददाता। वर्ष 2026 को लेकर जिले में खेलों को नई दिशा देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रशासन का फोकस केवल प्रतियोगिताएं कराने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने, ग्रासरूट टैलेंट पहचान, आधुनिक सुविधाएं और खिलाड़ियों की सुरक्षा जैसे अहम पहलुओं पर भी रहेगा। आने वाले साल में खेल नीति का असर सीधे गांव, स्कूल और स्टेडियम तक दिखाई देगा। खेल नर्सरी और मैपिंग से बदलेगा खेलों क...