देवरिया, जनवरी 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। नया साल 2026 लोगों के लिए उम्मीद भरा होगा। इस साल जिले के बघौचघाट, कमधेनवा और बरहज क्षेत्र में नए पुलों के निर्माण होने की उम्मीद है। तीनों परियोजनाओं पर करीब 70 करोड़ रूपए खर्च होंगे। पुल बन जाने के बाद लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। वहीं लोगों को समीपवर्ती शहर तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करने से मुक्ति मिल जाएगी। सेतु निगम विभाग ने इसकी कार्य योजना बनाकर मुख्यालय को भेजा है। ------ तरकुलवा के कमधेनवा में 23 करोड़ से बनेगा पुल तरकुलवा विकास खंड के कमधेनवा में जल्दी ही पुल बनने की उम्मीद है। पुल निर्माण की फाइल शासन में पहुंच गई है। अप्रोच समेत पुल की कुल लंबाई करीब 1.15 किमी होगी। पुल पर 23 करोड़ से अधिक लागत आने की संभावना है। सेतु निगम कार्या...