नई दिल्ली, फरवरी 16 -- न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को भरोसा है कि पाकिस्तान में हाल ही में समाप्त हुई ट्राई सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले उनके देश के कम अनुभवी तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखेंगे। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 36 वर्षीय साउदी ने न्यूजीलैंड की तरफ से तीनों फॉर्मेट में 776 विकेट लिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को ट्रेंट बोल्ट की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी जबकि लॉकी फर्ग्यूसन का चोटिल होने के कारण खेलना संदिग्ध है। ऐसे में उसके तेज गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार विल ओ'रूर्के, जैकब डफी, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी पर रहेगा। साउदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रिलीज में कहा, "मैं और बोल्ट इस समय आईसीसी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं इसलि...