नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने अक्सर कुछ खराब बातों के लिए रेल मंत्रालय खासकर रेलमंत्री की आलोचना की है, लेकिन जब कोई अच्छी चीज दिखे तो उसकी तारीफ भी करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अपने अनुभव का किस्सा शेयर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह जब वह वेटिंग रूम में गए तो वहां टॉयलेट देखकर हैरान रह गए। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय की तारीफ की। इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'नमस्कार दोस्तों, मैं आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हूं, और कई बार मैंने रेलवे विभाग और खासतौर पर इनके मंत्री अश्विनी वैष्...