उरई, दिसम्बर 9 -- कालपी। उत्तर प्रदेश सेंट्रल सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के नामित कोऑर्डिनेटर हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि वक़्फ़ बोर्ड के सिस्टम उम्मीद पोर्टल के नाम से चालू किया था जिसकी अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2025 रात 12 बजे तक थी। इस तारीख तक जिन लोगों ने अपनी-अपनी जायदादों को दर्ज कराया वो कामयाब रहे। हाफिज इरशाद अशरफी और मुफ्ती तारिक बरकाती ने अल्पसंख्यक समाज कल्याण ऑफिस में जानकारी ली तो अधिकारी भुवनेश निरंजन से गुफ्तगू हुई। कंप्यूटर ऑपरेटर शोएब व अनवार भी रहे। जालौन की संपत्तियां वक़्फ़ बोर्ड की लिस्ट में 1013 दर्ज हैं। जिसमें उम्मीद पोर्टल पर 793 ही दर्ज हो सकी हैं। कोऑर्डिनेटर हाफिज इरशाद अशरफी और मुफ्ती तारिक बरकाती ने विभाग के सभी अधिकारियों का आभार जताया है। इस काम के लिए इस ऑफिस के सभी कर्मचारियों ने बहुत सहयोग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...