रांची, नवम्बर 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से सेंट्रल उम्मीद पोर्टल में डाटा अपलोड कराने को लेकर सोमवार को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कडरू हज भवन में प्रशिक्षण शिविर में बोर्ड के चेयरमैन सह राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य में 151 निबंधित वक्फ की संपत्ति है और अनिबंधित वक्फ संम्पत्तियां की संख्या हजारों में है। नये वक्फ अधिनियम-2025 की धारा 3बी के तहत सभी वक्फ संपत्तियों और प्रबंधन संबंधित पूर्ण ब्योरा के साथ पांच दिसंबर तक उम्मीद सेंट्रल पोर्टल-2025 में अपलोड करना है। मगर, अब तक निबंधित एवं गैर निबंधित 113 वक्फ संपत्तियां अपलोड हो सकी हैं। वक्फ हित में सभी संपत्तियों का डाटा अपलोड करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर वक्फ एक्ट की धारा-64 के तहत मुवाआज और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान ...