शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- भारत सरकार ने वक्फ संपत्तियों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए संचालित उम्मीद पोर्टल को पुनः खोल दिया है। लंबे समय से तकनीकी कारणों या समय-सीमा समाप्त होने के चलते जिन वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण नहीं हो पाया था, उनके लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है। जनपद के सभी मुतवल्ली, वक्फ प्रबंधक और संबंधित लोग निर्धारित समय के भीतर पोर्टल पर अपनी संपत्तियों का विवरण दर्ज करा सकते हैं। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने अपील करते हुए कहा कि यदि वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण समय पर पोर्टल पर नहीं किया गया, तो भविष्य में कानूनी, प्रशासनिक और रिकॉर्ड से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आवश्यक दस्तावेजों के साथ जल्द से जल्द पोर्टल पर लॉगिन कर सम्पत्तियों का सही और पूरा...