कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के यूएमईईडी (उम्मीद) पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के अनिवार्य पंजीकरण की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। शहर में दावा किया गया कि 50 फीसदी वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण हो गया है। इनका कहना था कि पंजीकरण करने की प्रक्रिया कठिन होने और सर्वर के बार-बार ड्रॉप होने के कारण समस्याएं सामने आईं। उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि शुक्रवार को गुजर गई। अनेक स्थानों पर इसके लिए शिविर लगाए गए थे। इसके बावजूद पंजीकरण गति नहीं पकड़ सका। जानकारों का कहना है कि जो कॉलम पहले अनिवार्य थे उन्हें बाद में वैकल्पिक कर दिया गया जिससे राहत मिली और पंजीकरण गति पकड़ सका। इसी तरह ई-मेल पर ओटीपी समय से न आ पाने के कारण घंटों का समय लग गया। ऐसे में पंजीकरण की गति बेहद धीमी रही। नायब शहर काजी कारी मोहम्मद...