पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पूरनपुर। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इंडिया ने वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने में आ रही तकनीकी समस्याओं को रखा है। बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को पत्र भेजकर समय सीमा बढाने की मांग की है। भेजे गए पत्र में बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हाफ़िज़ नूर अहमद अज़हरी ने कहा कि अपलोडिंग की अंतिम तिथि में विस्तार। वक्फ बाई-यूज़र प्रणाली को फिलहाल अनिवार्य न किया जाए। सभी जिलों में वक्फ बोर्ड कार्यालयों में हेल्पडेस्क/असिस्टेंस सेंटर स्थापित किए जाएँ। पत्र में कहा कि समय सीमा न बढ़ाए जाने पर कई वैध वक्फ संपत्तियां पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाएंगी, जिससे आगे कानूनी जटिलताएं पैदा होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंत्रालय इस मामले पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...