लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने अपील की है कि उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द कराएं ताकि औकाफ महफूज रह सकें। मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भारत सरकार से अपील कि है कि उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर 2025 को 1 साल बढ़ा पांच दिसम्बर 2026 तक कर दिया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकें। मौलाना सैफ अब्बास ने शिया वक्फ बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है वे शहर, कस्बों और गांवों में वर्कशॉप आयोजित कर लोगों को उम्मीद पोर्टल के बारे में जागरूक करें ताकी मस्जिदों, इमामबाड़ों और वक्फ संपत्तियों का सही ढंग से रजिस्ट्रेशन हो सके। मौलाना ने ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे कस्बों में मौजूद मस्जिद एवं इमामबाड़ा तथा कबरिस्तान व दरगाह के जिम्मेदार लोगों से...