लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के पोर्टल पर सभी वक्फ सम्पत्तियों का रजिस्ट्रेशन जारी है। पोर्टल पर वक्फ सम्पत्ति के विवरण के साथ ही मुतव्वलियों को अपने अभिलेख सबमिट करने होंगे। मुतव्वलियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराते समय कौन कौन से अभिलेख की आवश्यकता होगी, इसकी सूची मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। उम्मीद पोर्टल पर वक्फ पंजीकरण के समय मुतव्वलियों को रजिस्ट्रेशन के समय अधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड का प्रयोग करना होगा। इसके साथ ही पता प्रमाण पत्र के लिए बिजली बिल, वोटर कार्ड, आईडी कार्ड लगा सकते हैं। इसके साथ ही नियुक्त प्रत्र, वक्फ बोर्ड का आदेश मुतव्वली के पदम पर नियुक्ति प्रमाण पत्र के रूप में अपलोड करना होगा। इसके अलावा शैक्षित योग्यता, वर्तमान रोजगार, मोबइल नम्बर, ईमेल आई...