लोहरदगा, नवम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। दारुल क़जा मदरसा दीनिया रशीदिया लोहरदगा में तंजीम इमारत शरीया लोहरदगा के पदाधिकारियों और और उलेमाओं की बैठक बुधवार को अंजुमन कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें वक़्फ़ बोर्ड में पहले से रजिस्टर्ड सभी वक्फ संपत्तियां के उम्मीद पोर्टल पर अनिवार्य पंजीकरण के विषय पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता तंजीम इमारते शरीया लोहरदगा के अध्यक्ष मौलाना इकरामुल हक ऐनी ने की। उम्मीद पोर्टल पर वक़्फ़ संपत्तियों के सही और समयबद्ध पंजीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए मौलाना इकरामुल हक ऐनी ने कहा कि वक़्फ़ की सभी ज़मीनों का सुरक्षित रिकॉर्ड तैयार करना समय की आवश्यकता है। उम्मीद पोर्टल एक पारदर्शी और सशक्त प्रणाली प्रदान करता है, जिसके माध्यम से वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा और निगरानी को मजबूत बनाया जा सकता है। चर्चा मे...