फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में जो वक्फ संपत्तियां हैं उसका विवरण उम्मीद पोर्टल पर फीड कराया जाएगा। इसके लिए मुतवल्ली/प्रशासक से समन्वयक स्थापित करने को हेल्प डेस्क भी बना दी गयी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से जनपद में नोडल वक्फ के मुतवल्ली/प्रशासक कोआर्डीनेटर नामित किए गए हैं।इसके साथ ही हेल्प डेस्क और मास्टर ट्रेनर के कार्य के लिए कंप्यूटर आपरेटर अमित कुमार को नामित किया गया है। सुन्नी वक्फ संप्त्यियों के नोडल मुफ्ती जफर अहमद, अशरफ हुसैन, नदीम खान, अब्दुल मुईद खान, मोहम्मद आलम और शिया वक्फ संपत्तियों के नोडल अजहर हुसैन को नामित किया गया है जिससे कि जनपद की सभी वक्फ संप्त्तितयो का विवरण उम्मीद पोर्टल पर समयावधि के भीतर फीड कराय...