मथुरा, दिसम्बर 6 -- वक्फ सम्पत्तियों का ब्योरा उम्मीद पोर्टल पर पूरी तरह दर्ज नही हो सका है। सम्पत्तियों का ब्योरा दर्ज करने की आज अंतिम तिथि थी। अभी तक जनपद की करीब 30 प्रतिशत सम्पत्तियों का ब्यौरा ही पोर्टल पर दर्ज हो सका है। सोशल मीडिया पर तीन माह का समय बढ़ने की सूचना को लेकर लोग भ्रमित हो रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून के तहत देश भर में मौजूद वक्फ की सम्पत्तियों का ब्यौरा 6 दिसंबर तक उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य था। तय समय सीमा का अंतिम दिन हाने के बाद भी जनपद में मौजूद वक्फ की सम्पत्तियों में से मात्र तीस प्रतिशत का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज हो सका है। इतनी कम सम्पत्तियों का ब्यौरा दर्ज होने के पीछे बड़ी वजह पोर्टल का धीमा चलना बताया गया। साथ ही लोगों को वक्फ की सम्पत्तियों के बारे में पूरी तरंह से जानकारी का ना ...