रांची, अक्टूबर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जमीयत ओलेमा की ओर से एक बैठक का आयोजन सुरसा मुड़मा में किया गया। बैठक में कर्बला चौक स्थित हव्वारी मस्जिद में उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत के लिए जमीयत उलेमा का हेल्प डेस्क जल्द ही हवारी मस्जिद में खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मौलाना अब्दुल कय्यूम कासमी ने कहा कि मकातिब के निजाम को मज़बूत करने के लिए ब्लॉक स्तर पर हर सप्ताह मीटिंग, जिला स्तर पर महीने में एक बार और राज्य स्तर पर भी बैठक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र और गांव में 15 दिनों में एक बार सामाजिक सुधार कार्यक्रम आयोजित करें। महासचिव हाजी शाह उमैर ने कहा कि खाना-पीना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी इस समय उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्ति का पंजीकरण कराना भी है। बैठक में मौलाना साबिर मजाहिरी, मौलाना...