कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को नामित ज्ञापन सौंपा। जिसमें केंद्रीय वक्फ पोर्टल उम्मीद पर संपत्तियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की गई। कहा, अभी तक 10 प्रतिशत वक्फ संपत्तियां भी पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सकी हैं। उम्मीद पर पंजीकरण की अंतिम तिथि छह माह बढ़ाई जाए। प्रतिनिधिमंडल में नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी, मौलाना असगर अली यार अल्वी, महबूब आलम खान, इस्लाम खान आजाद, कारी अब्दुल मुत्तलिब, कारी अब्दुल रहीम बहराइची, हाफिज शबनूर रजा कादरी, मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी और कारी याकूब आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...