झांसी, नवम्बर 10 -- जीवनशाह स्थित मदरसा इस्लामिया माहदुल मारिफ में आयोजित हुई कार्यशाला झांसी संवाददाता। झांसी। सोमवार को जीवन शाह में स्थित मदरसा इस्लामिया माहदुल मारिफ़ में दारुल क़ज़ा ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर मुफ्ती इमरान नदवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में वक्फ उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपित्तयों के पंजीकरण की जानकारी दी गई। बैठक में शहरी व ग्रामीण इलाकों के वक्फ संपत्तियों के मुतवल्लि और अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए। मुफ्ती इमरान नदवी ने वक्फ संपत्तियों की हिफाज़त की तरतीब बताई। उन्होंने कहा की अल्लाह की राह में सदका ओर वक्फ करने की परम्परा रही है। जिससे आज लोगों को इससे नफा हासिल हो रहा हे उन्होंने कहा कि वक्फ करना जिस तरह इबादत में शुमार है उसी तरह हिफाज़त करना भी इबादत है। उन्होंने बताया उम्मीद की पोर्टल पर रजि...