महाराजगंज, दिसम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उम्मीद पोर्टल पर जिले में वक्फ बोर्ड की 195 सम्पत्तियों विवरण अपलोड हो चुका है। वक्फ बोर्ड जमीन के लोगों को पांच दिसंबर तक अपलोड करना था। वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों को सुरक्षित करने के लिए सरकार उनका डिजिटाइजेशन करा रही है। उम्मीद पोर्टल पर इनका पंजीकरण कराया जा रहा था। शुक्रवार को अंतिम दिन तक वक्फ संचालकों द्वारा कुल 195 सम्पत्तियों का विवरण अपलोड किया गया। शासन स्तर से जिन सम्पत्तियों का वर्गीकरण किया गया है। इसमें इमामबाड़ा, कर्बला, कब्रिस्तान,कृषि, भूमि, मस्जिद आदि शामिल है। मुतवल्लियों द्वारा वक्फ नामा, खतौनी, तौलियत, आदेश, मुकदमा संबंधी विवरण, सीमांकन,रजिस्ट्री, पट्टा, किरायानामा, आदि दस्तावेजों को अपलोड किया है। इसके अब इसका सत्यापन चेकर द्वारा किया जाएगा कि मुतवल्ली ने जो डेटा व दस...