कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ पवन कुमार सिंह ने बताया कि उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण आदि का कार्य 05 दिसंबर तक पूरा कर लें। वक्फ सम्पत्तियों का विवरण पोर्टल पर दर्ज किये जाने के लिए सम्बन्धित मुतवल्लियों को मेकर्स के रूप में नामित किया गया है। विवरण पोर्टल पर अपलोड किये जाने हैं। पोर्टल पर अपलोड की गई जानकारी का परीक्षण बोर्ड के नामित कार्मिकों को चेकर के रूप में किया जाएगा तथा अंतिम स्वीकृति बोर्ड के नामित अधिकारी अप्रूवर के रूप में प्रदान करेंगे। जनपद में वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की प्रगति अत्यंत धीमी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...