आगरा, नवम्बर 13 -- वक्फ संपत्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए मुतवल्लियों को विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पोर्टल पर वक्फ संपत्ति का नाम, नंबर, हैसियत, क्षेत्रफल आदि की जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त की जा सकती है। अधिकारियों ने उम्मीद पोर्टल के बारे में बताना शुरू कर दिया है। यह जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हर्षिता देवड़ा ने दी। कस्बा स्थित हजरत अमीर खुसरो स्कूल में गुरुवार की शाम वक्फ संपत्तियों से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। हाफिज इकराम की मौजूदगी में हुई बैठक में एसडीएम हर्षिता देवड़ा ने उम्मीद पोर्टल के माध्यम से वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण कार्य शुरू हो गया है, जिसे 5 दिसंबर तक पूरा किया जाना है। सभी वक्फ संपत्तियों का ...