शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करने की अंतिम तिथि नजदीक आते ही परेशानी बढ़ गई है। पोर्टल पिछले कई दिनों से तकनीकी रूप से सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा, जिससे मुतावल्ली गंभीर चिंता में हैं। उनका कहना है कि जैसे-जैसे 5 दिसंबर की निर्धारित अंतिम तिथि करीब आ रही है, वैसे-वैसे पोर्टल पर लॉगिन और दस्तावेज अपलोड करना लगभग असंभव हो गया है। इससे बड़ी संख्या में वक्फ संपत्तियां पंजीकरण से वंचित रह सकती हैं। मुतावल्ली कई बार सर्व आयुक्त वक्फ और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से तिथि बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए अंतिम तिथि में कोई बदलाव न करने का आदेश दिया। स्थानीय वक्फ प्रशासकों के अनुसार, पोर्टल पर सर्वर लोड, तकनीकी त्रुटियों और बार-बार साइट क्रैश होने ...