रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने को लेकर कडरू हज भवन में एक बैठक हुई। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के सभी जिलों में कैंप लगाया जाएगा। उस कैंप में वक्फ संपत्तियों के केयरटेकर, सदर और सचिव आदि को बोर्ड की तरफ से सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उम्मीद पोर्टल में वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने में उन्हें परेशानी नहीं हो। इसके लिए बोर्ड के सदस्यों को जिलावार जिम्मेवारी सौंपी गई है। बोर्ड के सदस्य निजामुद्दीन अंसारी को गिरिडीह, गोड्डा और देवघर की जिम्मेवारी दी गई है। वह तीन जिलों में कैंप लगाकर वक्फ संपत्तियों को अपलोड कराएंगे। अधिवक्ता एके रशीदी को धनबाद, बोकारो, साहेबगंज और पाकुड़ की जिम्मेवादी दी गई है। वह...