कानपुर, नवम्बर 26 -- शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मिला। शहर काजी ने उन्हें प्रधानमंत्री को नामित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की। शहर काजी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण के लिए उम्मीद पोर्टल की अंतिम तिथि नजदीक है। पंजीकरण प्रक्रिया जटिल होने के कारण इसमें समय लग रहा है। उम्मीद पोर्टल पर 05 दिसंबर तक पंजीकरण किए जाने हैं। प्रतिनिधि मंडल में नायब शहर काजी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, महबूब आलम खान, इख़लाक अहमद, हाफिज अब्दुल रहीम बहराइची और कारी अब्दुल मुतालिब आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...