मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- अधिवक्ता उत्थान समिति के अध्यक्ष एहतशाम सिद्दीकी एडवोकेट ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उम्मीद पोर्टल की लास्ट तारीख आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि तहसील बुढ़ाना सहित समस्त प्रदेश में लाखों वक्फ संपति उम्मीद पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाई हैं। जिसमें उम्मीद पोर्टल का धीमा चलना तथा पूर्ण रूप से साइड का बंद हो जाना है। इसके अलावा वक्फ संपति उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने के लिए इतने साक्ष्य अपेक्षित कर दिए गए हैं, जिनको इकट्ठा करना बेहद कठिन है। साथ में सौ साल पुरानी वक्फ की संपति वक़्फ़ करने वाले का नाम अपलोड नहीं हो पा रहा है। इस कारण से उम्मीद पोर्टल सारी प्रक्रिया रिजेक्ट कर रहा है। ज्ञापन में एहतिशाम सिद्दीकी एड. द्वारा कहा ...