रांची, नवम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल में अपलोड करने और एसआईआर को लेकर रविवार को एक बैठक हुई। झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की की अध्यक्षता में मोरहाबादी में हुई बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ओलेमा, अधिवक्ता और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में उम्मीद पोर्टल पर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया है कि एसआईआर में 2003 के मतदाता सूची में बहुत सारे परिजनों के नाम और टाइटल में त्रुटि है, जिसमें सुधार की जरूरत है। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को मुस्लिम समुदाय के ऐसे सभी मामलों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्ट में अपलोड कराने को लेकर 25 नवंबर को हज हाउस में कार्यशाला करने और सात दिसंबर को मुस्लिम प्रत...