उन्नाव, जनवरी 24 -- उन्नाव। उम्मीद परियोजना के अंतर्गत मोबियस फाउंडेशन की वित्तीय सहायता से पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. हरि नंदन प्रसाद ने कहा कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है। परिवार नियोजन अपनाकर न केवल मां और बच्चे की मृत्यु दर को कम किया जा सकता है, बल्कि कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से भी प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दंपतियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक और प्रेरित करना समय की आवश्यकता है। इस दिशा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ. नरेंद्र, डॉ. अखिलेश विक्रम, डॉ. निधि, डॉ. पीयूष मिश्रा, धीरेंद्र कुमार शशिधर, शैलेंद्र मिश्...