गुड़गांव, जुलाई 6 -- गुरुग्राम। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण का कार्य अगले महीने से धरातल पर नजर आएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की योजना इस माह के अंत तक किसी एक कंपनी को टेंडर आवंटित करने की है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के तहत जीएमआरएल ने 1286 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया था। इसके तहत आठ कंपनियों ने आवेदन किया था। तकनीकी बिड की जांच के दौरान दो कंपनियों को बाहर कर दिया है। अगले सप्ताह में छह कंपनियों की वित्तीय बिड को खोला जाएगा। नेगोसिएशन के बाद टेंडर आवंटन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत जीएमआरएल ने 30.5 किमी लंबा मेट्रो रूट बनाने की योजना बनाई है। मिलेनियम सिटी सेंटर से मेट्रो का निर्माण शुरू होगा, जो सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर-नौ-नौए, सेक्टर-चार-सात, सेक्टर-पांच, शीत...