दरभंगा, फरवरी 2 -- दरभंगा डिविजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्रधान सचिव व यूनेस्को क्लब, दरभंगा के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने कहा है कि वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट उम्मीद से कहीं बेहतर है। पहली बार मिडिल क्लास को आयकर में इतनी छूट दी गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि टीडीएस कटौती को तार्किक बनाया जाएगा। टीडीएस कटौती की सीमा में भी काफी बढ़ोतरी की गई है। वरिष्ठ नागरिकों को भी टीडीएस कटौती में छूट दी गई है। अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की सीमा भी चार साल कर दी गई है। बजट में बिहार वासियों का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...