हरदोई, नवम्बर 13 -- विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए टॉस्क फोर्स को निरीक्षण के दिए गए हैं लक्ष्यहरदोई, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करवाने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टॉस्क फोर्स के सदस्य अधिकारियों को प्रतिमाह पांच-पांच निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेरणा निरीक्षण एप पर अपलोड करने के निर्देश थे। पर चार माह से टॉस्क फोर्स के अधिकांश अधिकारियों ने न तो निरीक्षण किए हैं, न ही प्रेरणा निरीक्षण एप पर आख्या अपलोड की है। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने लापरवाह टॉस्क फोर्स के लापरवाह अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए प्रत्येक माह में कम से कम पांच निरी...