मुंगेर, जनवरी 1 -- जमालपुर, इम्तेयाज आलम 2026 का साल उम्मीदों व विकास के साथ आज से शुरू होगा। लौहनगरी जमालपुर और योगनगरी मुंगेर सहित भागलपुर व क्यूल के रेल यात्रियों की सुविधाएं व सुरक्षा बढ़ायी जाएंगी। रेलवे व सिविल एरिया में करोड़ों रुपए खर्च कर विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं पर इस वर्ष कार्य होने हैं। इसके साथ रोजगार का सृजन करने लेकर पयर्टन क्षेत्र में भी कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इसमें अहम भूमिका रेलवे और जिला सहित सूबे की सरकार की होगी। माना जा रहा है कि वर्ष 2026 भी जमालपुर व मुंगेरवासियों के लिए किसी अमृत काल से कम नहीं होगा। ये होंगे रेलवे की योजनाओं पर इस वर्ष कार्य पहला: जमालपुर, मुंगेर सहित बेगूसराय और खगड़िया के लोगों ट्रेनों की कमी नहीं खलेगी, वहीं उत्तर बिहार को बिहार एवं झारखंड के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों से सीधा जोड़ा जाएगा, त...