सिमडेगा, अक्टूबर 8 -- कोलेबिरा, प्रतिनिध। इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिटी फॉरेस्ट गवर्नेंस के द्वारा उम्मीदों के पंख विषय पर एसएस. प्लस टू स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता असिस्टेंट डायरेक्टर तानिया डिशिजा ने महिलाओं को उनके अधिकारों, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक भागीदारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सच्ची ताकत उनके आत्मविश्वास और जागरूकता में है। जो समाज में समानता और विकास की दिशा तय करती है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को लैंगिक समानता, आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और शिक्षा के महत्व पर संवादात्मक सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सुर्यामनी भगत, सरिता, सुबरदानी लुगुन, मुल्यानी डांग आदि महिलाएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...