समस्तीपुर, दिसम्बर 13 -- शाहपुरपटोरी। ढ़ाई वर्ष पूर्व जब नदी पुल धराशायी हुआ तो गांव वालों की जिंदगी मानो ठहर गई! नए नदी पुल के लिए सांसद, विधायक, प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से वर्षों गुहार लगायी परंतु आश्वासनों के सिवा कुछ भी नहीं मिला। जब ग्रामीणों के उम्मीदों की डोर टूटी तो उन्होंने स्वयं एक बड़ा फैसला लिया और ग्रामीण चंदे से उसी स्थान पर लोहे का एक नया पुल खड़ा कर, दिखा दिया कि जब फैसला अडिग हो तो चुनौतियां भी धराशायी हो जाती हैं। ऐसी ही चुनौती के सपने को साकार कर दिखाया पटोरी प्रखंड के ताराधमौन के ग्रामीणों ने। नदी के बेतरतीब उड़ाही के कारण ध्वस्त हो गया था 1994 में निर्मित पुल : वर्ष 1994 में विनोबा भावे के सहकर्मी, भू-दानी नेता व पूर्व मुखिया भुवनेश्वर राय ने जन सहयोग से वाया नदी पर अवस्थित लोहसारी घाट पुल का निर्माण कराया था। मात्...