किशनगंज, नवम्बर 10 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज सदर और कोचाधामन में मंगलवार को मतदान होना है। सोमवार की रात प्रत्याशियों के लिए इंतजार और बेचैनी भरी रही, जबकि मतदाताओं के चेहरों पर उम्मीद और उत्साह झलकता रहा। मतदान की पूर्व संध्या पर हर गली, चौक और चौराहे पर चर्चा का विषय सिर्फ एक था - "कौन बनेगा जनता का नेता?" दिन भर जनसम्पर्क, देर रात तक बनती रही रणनीति प्रत्याशी दिनभर जनसंपर्क में जुटे रहे और देर रात तक समर्थकों के साथ रणनीति बनाते रहे। सोशल मीडिया से लेकर घर-घर तक संदेश भेजे जा रहे थे। कहीं गुपचुप बैठकों का दौर चल रहा था, तो कहीं कार्यकर्ताओं ने अंतिम समय तक मतदाताओं से संपर्क बनाए रखा। रात एक बजे तक कई प्रत्याशी अपने एजेंटों को मतदाता सूची सौंपकर आवश्यक निर्देश ...