हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- हाजीपुर । निज संवाददाता शहरवासियों को नए साल में एक सुसज्जित और अरामदायक ऑडिटोरियम जैसा सम्राट अशोक भवन मिल जाएगा। नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार एक करोड़ 65 लाख की लागत से नगर परिषद सम्राट अशोक भवन का निर्माण करा रहा है। सर्किट हाउस के समीप भवन का निर्माण कार्य जारी है। सैकड़ों मजदूर काम में लगे हुए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अगले तीन माह के अंदर निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा। नव निर्मित सम्राट अशोक भवन में 500 लोगों के बैठने, ठहरने व सभा आदि करने की क्षमता होगी। कल्चरल गतिविधि के लिए यह भवन काफी बेहतर होगा। सभा और शादी विवाह सहित अन्य समारोह में यह भवन काम आएगा। नगर परिषद की ओर से इस भवन का निर्धारित शुल्क पर बुकिंग की जाएगी। लोगों के लिए इस भवन में साफ-सफ...