फरीदाबाद, फरवरी 17 -- फरीदाबाद। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं। इस बार चुनावी मैदान में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जनसभाओं और घर-घर संपर्क के साथ अब सोशल मीडिया चुनावी प्रचार का नया मंच बन गया है। उम्मीदवार फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डालकर और वीडियो शेयर करके वोट मांग रहे हैं। फरीदाबाद शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में पानी की किल्लत, गंदगी, टूटी सड़कें और खराब स्ट्रीट लाइटें शामिल हैं। अधिकतर उम्मीदवार इन मुद्दों को अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से उठा रहे हैं। वे वादा कर रहे हैं कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया, तो इलाके में पानी की सप्लाई को दुरुस्त किया जाएगा, जगह-जगह फैली गंदगी साफ कराई जाएगी, गलियों और सड़कों का...