समस्तीपुर, नवम्बर 2 -- विद्यापतिनगर। वर्षा रुकते ही प्रखंड क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। उम्मीदवार और समर्थक मतदाताओं के घर पहंुच रहे हैं। चुनाव छह नवंबर को होना है इसके लिए एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशी के साथ अन्य दलों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं। सभी अपनी जीत को पक्का करने के लिए डटे हैं और प्रचार प्रसार के साथ जनसंपर्क अभियान और वोटर के घर घर उम्मीदवार से लेकर समर्थकों की भागदौड़ जारी है। बड़े नेताओं के उड़नखटोले उतरने के साथ बाहरी नेताओं का जनसंपर्क भी अपने अपने पक्ष में जारी है। इसके कारण वोटर अपने को परेशान महसूस कर रहे हैं। अपनी अपनी जीत पक्की करने को लेकर तरह तरह के वायदे भी जारी है। लेकिन वोटरों की चुप्पी से नेताजी परेशान दिख रहे हैं। गांव की गलियारे की बात की जाए या फिर चौक चौराहे पर अमूमन लोगों मे...