पटना, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्ति व्यय पर्यवेक्षक ने पदाधिकारी के साथ शनिवार को बैठक की। विधानसभा क्षेत्र के व्यय लेखा और अनुशरण कोषांग के सभी वरीय पदाधिकारी और संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी के साथ बैठक की। जिसमें कोषांग द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। पर्यवेक्षक हर्षद सदाशिव आराधी को दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, दानापुर और मनेर के लिए प्रतिनियुक्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी अभ्यर्थी निर्वाचन और व्यय संबंधित शिकायत अथवा सुझाव जिला अतिथि गृह के कांफ्रेंस हॉल में प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान 10:30 से 11:30 के बीच मिलकर कर सकते हैं। साथ ही मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम के लिए प्रतिनियुक्ति व्यय पर्यवेक्षक आनंद भास्कर में भी बैठक कर कई निर्देश दिए। बख्तियारपुर, पटना साहिब, ...