नई दिल्ली, जून 5 -- - पार्टी ने अहमदाबाद अधिवेशन में की थी विकेंद्रीकरण की घोषणा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस बिहार से उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया के विकेंद्रीकरण की शुरुआत कर सकती है। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने में जिला अध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटियां अहम भूमिका निभाएंगी। जिला कमेटियों की राय को अहमियत देते हुए पार्टी उम्मीदवार तय करेगी। बिहार में कुछ माह बाद चुनाव हैं। पार्टी ने नए सिरे से संगठन को मजबूत बनाने के लिए अप्रैल में हुए अहमदाबाद अधिवेशन में जिला अध्यक्षों और जिला कांग्रेस इकाइयों को चुनाव में टिकट वितरण और मुद्दों के चयन सहित पार्टी के मामलों में निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने का फैसला किया था। पार्टी के इस निर्णय के बाद सबसे पहले बिहार में चुनाव हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी बिहार से...