महाराजगंज, फरवरी 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद एडीएम-उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आरओ, एआरओ का प्रशिक्षण हुआ। चुनाव की प्रक्रिया को लेकर जिम्मेदारों को प्रशिक्षित किया गया। इसमें एडीएम ने बताया कि एक उम्मीदवार अधिकतम चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन प्रत्याशी या उनके प्रस्तावक जमा कर सकते हैं। उन्होंने आरओ व एआरओ को निर्देश दिया कि नामांकन के समय ही उसमें त्रुटियों के बारे में सूचना लिखित तौर पर उम्मीदवार को दिया जाय ताकि समय से सुधार हो सके। जमानत धनराशि नहीं होने पर नामांकन निरस्त हो जाएगा। यदि किसी उम्मीदवारी पर कोई आपत्ति या शिकायत आए तो उसे समय से निस्तारित कर द...