भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में सात विधानसभा सीटों पर सोमवार से पर्चे दाखिल होने लगेंगे। लेकिन अब तक प्रमुख पार्टियों से उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं हो पाए हैं। जिससे यहां ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। भागलपुर से यदि सिटिंग के आधार पर उम्मीदवारों का फैसला हुआ तो एनडीए के खाते में पांच और महागठबंधन के खाते में दो सीट का आना तय है। इसके अलावा महागठबंधन को शेष पांच सीटों पर प्रत्याशियों को उतारना बड़ी चुनौती होगी। बताया जा रहा है कि कहलगांव सीट को लेकर महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच जिच बरकरार है। कांग्रेस का दावा है कि यह कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। पार्टी को यहां 90 प्रतिशत सफलता मिली है। जबकि राजद का तर्क है कि वर्ष 2020 में कांग्रेस को यह सीट मिली थी लेकिन भारी अंतर से यहां हार मिली थी। जो प्रत्य...