पूर्णिया, नवम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनावी मैदान में उम्मीदवारों के चल रहे चुनावी प्रचार अभियान में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार प्रकाश ने दो विशिष्ट शिक्षक के साथ एक मदरसा शिक्षक पर अनुशासनिक कार्रवाई की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय कवैया सुखसैना धमदाहा के विशिष्ट शिक्षक आनंद माधव कश्यप और आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज धमदाहा के विशिष्ट शिक्षक भूपेन्द्र कुमार को जहां निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक शिक्षक मदरसा इस्लामिया आबिदिया छत्तीयन पोखरिया बायसी मो अबु जफर का वेतन बंद करने का आदेश निर्गत कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। -राजनैतिक पार्टी के पक्ष में भाषण देने पर मदरसा शिक्षक पर हुई कार्रवाई : -चुनावी प्रचार अभियान में मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प...