पटना, अक्टूबर 3 -- भाजपा अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को पार्टी के प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होनी है। बैठक में भाग लेने के लिए बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना आ रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव समिति की पहली बैठक शनिवार और रविवार को होगी। बैठक में भाजपा के उम्मीदवारों के चयन पर गहन चर्चा होगी। कोशिश होगी कि इस बैठक में भाजपा के जो वर्तमान विधायक हैं, उन सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर, उसकी सूची पर अंतिम फैसला हो जाए। इसके बाद यह सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी जाएगी, जहां से उम्मीदवार चयन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के युवा मतदाताओं को वर्ष 2005 के पहले का बिहार कैसा था, इसकी जानकारी पार्टी देगी। ...