रांची, मार्च 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री महावीर मंडल केंद्रीय कमेटी का चुनाव 9 मार्च को होगा। सदस्यता नवीकरण के बाद 761 सदस्य चुनाव में मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे और अपने समर्थक उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालेंगे। शहर में कई अखाड़ा एवं श्रीरामनवमी पूजा समिति से जुड़े व मंडल के सदस्य एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, मंत्री एक व तीन सह मंत्री का चुनाव करेंगे। चुनाव को लेकर परचा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपने स्तर से चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया है। मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सह मंत्री पद के लिए चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों ने अखाड़ा स्तर से सदस्य मतदाताओं से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में उम्मीदवार शहर के विभिन्न इलाके में श्रीरामनवमी पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात कर पक्ष में मतदान करने को लेकर जनसपर...