मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिले के वरीय अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार शुक्ला ने चुनाव आयोग से चुनाव के संबंध में कुछ सुधार करने की मांग की है। इनमें उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा एक माह पहले घोषित करने, वाहनों की संख्या से पाबंदी हटाने सहित अन्य शामिल है। शुक्ला ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एक तरफ आयोग उम्मीदवारों के बारे में जानकारी सार्वजनिक किए जाने पर जोर दे रहा है। वहीं, दूसरी तरफ राजनैतिक दल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में देरी कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवार के चयन में परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...