बक्सर, नवम्बर 12 -- रिजल्ट कल आज यानी गुरूवार की रात उम्मीदवारों के लिए कयामत की रात उम्मीदवारों में जीत की उम्मीद के साथ हार का डर समाया हुआ है चौसा, एक संवाददाता। फिल्मों में गीत लिखने वाले मशहूर गीतकार शकील बदायूंनी साहब ने बरसों पहले यानि 1962 में आई फिल्म साहिब, बीबी और गुलाम में एक गीत लिखा था। आशा भोसले की आवाज में इसे परदे पर मीनू मुमताज पर फिल्माया गया था। गीत के बोल हैं....''साकिया आज मुझे नींद नहीं आएगी, सुना है तेरी महफिल में रतजगा है। आंखों-आंखों में यूं ही रात गुजर जाएगी, सुना है तेरी महफिल में रतजगा है''। आज की तारीख में यह गीत उन लोगों पर पूरी तरह से सटीक बैठ रहा है, जो सम्पन्न हुए विधानसभा के सभी 243 सीटों के चुनाव के बाद चुनाव परिणाम जानने के लिए बेचैन हैं। दो चरणों में 6 और 11 नवम्बर को सम्पन्न हुए मतदान के बाद शुक्रवार...